मारवाडी को फांसी की सजा सुनाई गयी ..जज ने पूछा- कोई आखिरी ख्वाहिश?मारवाडी – म्हारी जगह थे लटक जाओ!!
आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो,
एक बार हमारे पास आकर तो देखो,
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे,
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो।
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.
सीता से प्यार किया तो राम बन गये.
राधा से प्यार किया तो श्याम बन गये.
जबरदस्ती प्यार किया तो आशाराम......बन गये. ,. और
चुपके चुपके प्यार किया तो बाबा राम रहीम बन गए
कीसी से प्यार नहीं किया तो योगी cm बन गए.......
प्यार करके रास्ते में छोड़दिया तो......
मोदी pm बन गये
😜😜😜😄😄😄😄
अपना समझो या बेगाना,
हमारा आपका हैं रिश्ता पुराना,
इसलिए मेरा फ़र्ज हैं आपको बताना,
ठंड आ गयी हैं, कृपया रोज मत नहाना.
जब भक्ति भोजन में मिलती है, तो प्रसाद बन जाता है,
जब पानी में मिलती है, तो चरणामृत बन जाता है,
जब घर में मिलती है, तो मंदिर बन जाता है,
जब व्यक्ति में मिल जाता, तो वह भक्त बन जाता है।