जिदंगी typing... और emoji के बीच ही उलझ कर रह गयी यार..
ससुर -- तुम दारू पियत हो
कभी बताये नाही ॥
दामाद -- तोहार लड़की
खून पियत है, तुम बताय का??
जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.
कागज़ पे लिखी गज़ल, बकरी चबा गयी !
चर्चा पुरे शहर में हुई, की बकरी शेर खा गयी.
मैं तेरे हिज़ार की बरसात में कब तक भीगू!!ऐसे मौसम में तो दीवारे भी गिर जाती है..
इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना,
अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना,
अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा,
तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।