जिंदगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी!
फर्क तो रंगों का है!मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर;और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर!!!
मुश्किलें दिलो के इरादे आज़माएगी
ख्वाबो के परदे निगाहो से हटाएगी
गिरकर तुझे है समभलना
यह ठोकरें ही तुझे चलना सिखाएगी…
हसीना से मिलें नजरें अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है।
बाबा से दुआ करते है की
वो आपको वो सारी खुशियाँ दे जो आप चाहते हैं
बाबा का हाथ सदा आपके शीश पर बना रहे !
शिवरात्रि की बधाई
सिसक कर पूछती हैमुझसे ये तनहाईय़ाजो बड़े हमदर्द थे तेरेआखिर वो बेबफाई कैसे कर गये.
सिसक कर पूछती है
मुझसे ये तनहाईय़ा
जो बड़े हमदर्द थे तेरे
आखिर वो बेबफाई कैसे कर गये.