BJP: BSP नारी का सम्मान नहीं करतीBSP: BJP में नारी का सम्मान नहींCongress: दोनों पार्टियां नारी-सम्मान के नाम पर धब्बासमाजवादी: अये हटाओ यार, एक तो ससुर सैफई में अबकीं लड़की नाँच नहीं भओ, तुमए अपनीं परी भाई ए
" रिस्ता " बारिश जैसा नही होना चाहिए ,
जो बरसकर खत्म हो जाए।
बल्कि
"रिस्ता "हवा की तरह होना चाहिए,
जो खामोश हो मगर सदैव आसपास हो।।🙏🙏
जब से बाजी, वफा की हारे हैं.
दोस्तों, हम भी गम के मारे हैं.
तुम हमारे सिवा,सभी के हो,
हम किसी के नहीं,तुम्हारे हैं
मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ,कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ.
कई बार ली है तुमने तलाशियाँ मेरे दिल की
बताओ कभी कुछ और मिला है तुम्हारे सिवा!!