पत्नी- शादी से पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे
तो अब क्या हुआ?
पति - फिर तुमसे शादी हो गई और
भगवान से भरोसा उठ गया..
चाहत तुम्हारी - रविवार की तरहहकीकत जिंदगी - सोमवार की तरह...!!
लड़का :- तुम लड़किया लव मैरिज क्यों करती हो..?
लड़की :- अनजान नमूना मिलने से अच्छा है,
जाना पहचाना कमीना मिल जाये..!
लड़की :- तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो..?
लड़का :- एनाकोंडा मिलने से अच्छा है
की पहले से पाली हुई नागिन मिले..!
😄😄😄😄😄😄😄😄😄
क्या करें कहां जाएं,
यह तो जिंदगी भर का
रोना
है
घर में बैठी है शेरनी, बाहर कोरोना है
डॉ. ने थर्मामीटर पत्नी के मुँह में रख कर कुछ देर मुँह बन्द रखने को कहा
पत्नी को काफी-देर तक खामोश बैठा देखकर 👀
ग्रामीण पति 😳ने भावुक होकर पूछा-: डॉ. साहेब ये डंडी कितने की आती है..?
😂😂😂😂😂😂