नवरात्रि के चलते
व्हाटसएप इतना भक्तिमय हुआ पड़ा है
की लगता है
चप्पल उतार कर msg करना पड़ेगा..
जय माता दी
सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी, 👇 👇
एक थी टॉपर जो % की थी रानी, ☺ ☺
फिर …..फिर क्या ??? हमने पटा ली…..और….. फेल हो गई महारानी. 😂 😂 😂 😂 😂 😂
ठंड क्या है......
क्या है ठंड ?
हमारे आत्मबल से ठंड का बल ज्यादा है....... ये सोचना है ठंड !
ठंड से भयभीत होकर...... बिस्तर में सोते रहना है ठंड !
जिस नीच ने मेरे शरीर को सुस्त किया........
उससे डरकर, हाथ पैर धोकर, बिना नहाये, बाथरूम से पीठ दिखाकर भागना है ठंड!
उस ठंड को मारने जा रहा हूँ मैं !.....
उसकी छाती चीरकर...... साबुन से नहाने जा रहा हूँ मैं....
जय~ माहिष्मती~ !!! 😡😜
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐
कल्लू पानवाले और मुहल्ले की कमला का चक्कर चल रहा था।
अब एक दिन कमला के पिताजी पानवाले की दुकान पहुंच गए और बोले:
कमलापसंद है ?
कल्लू नीचे उतरा।
पिताजी के पैर छूकर बोला: जी मुझे कमला पसंद है और कमला भी मुझे पसंद करती है।
बस फिर क्या, बवाल हो गया
दे चप्पल.... दे चप्पल.... दे चप्पल....