सुप्रीम कोर्ट: Pollution Control के लिए इस बार दिवाली में दिल्ली में पटाखे नहीं बिकेंगे!!
दिल्ली वाले: अगर आप सिर्फ एक दिन Exercise कर ले तो आप का मोटापा control में आ जायेगा!!
सुप्रीम कोर्ट: यार सिर्फ एक दिन की Exercise से कैसे मोटापा control में आ जायेगा??
दिल्ली वाले: तो फिर सिर्फ एक दिन पटाखे ना चलाने से, Pollution कैसे control में आ जायेगा जनाब??
उधर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा की अब बदला पूरा हो गया,
अब तो टमाटर दे दो।
एक प्यार करने वाले 👫 जोड़े ने
आत्महत्या करने की सोची,
लड़का पहले कूद गया,
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और
😖 चिल्लाया :
पता था चुड़ैल...तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने"लेडीज फर्स्ट"कहना शुरू कर दिया...
😜😜😂😝
संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
बंता (एयरटेल से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये
निगाहें अब उस हरामखोर को ढूंढ रही हैं..
जिसने यह कहा था हर सफल आदमी
के पीछे एक औरत का हाथ होता है।
उस बेवकूफ आदमी के चक्कर
में हमने भी शादी कर ली है
वर्ना आज हम भी कही कुछ कर गए होते
😡😡😡😡😩😩