मौसम ने ली अंगड़ाई
और निकाल ली आपने रजाई
आइसक्रीम से हुई लड़ाई
और मूंगफली है घर में आई
कोल्डड्रिंक से मुँह मोड़ लिया
चाय से नाता जोड़ लिया
जरा सी ठण्ड क्या पड़ी
आप ने तो नहाना ही छोड़ दिया.....
मैं आप के बारे में सोच रहा था,
और मुझे आश्चर्य हुआ कि आप
कितनी देर तक मेरे ज़हन में थे
तब मुझे एहसास हुआ: जबसे आप
मुझे मिले, आपने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा!!
सफलता की कहानियां मत पढ़ो
उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा।
असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको
सफल होने के कुछ विचार मिलेंगे।
बेरोजगार को सबसे ज्यादा काम
घर पर कुत्ता घुमाने और मेहमानों के लिए
समोसे लाने का मिलता है ?????
“तुम आए ज़िंदगी मे कहानी बन कर,
तुम आए ज़िंदगी मे रात की चाँदनी बन कर,
बसा लेते है जिन्हे हम आँखो मे,
वो अक्सर निकल जाते है आँखो से पानी बन कर”