संता - एक बार मेरी प्रेमिका ने मुझे अपने घर पर बुलाया मैं घर पहुंचा घंटी बजाई..
बंता - फिर क्या हुआ?
संता - उसकी छोटी बहन ने दरवाजा खोला वो बहुत सुंदर थी।
बंता - फिर क्या हुआ?
संता - वो बोली आप बहुत स्मार्ट हो पर घर पर कोई नहीं है।
मैं मुस्कुराया और अपनी बाइक की तरफ जाने लगा। तभी उसके घर वाले बाहर आकर मेरी शराफत की तारीफ करने लगे और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है.
बंता - फिर?
संता - अब उन्हें ये कौन बताए की मैं तो बाइक लॉक करने जा रहा था।