Mehak Mohabbat Ki Kam Nahi Hoti,
Mohabbat Se Zindagi Kam Nahi Hoti,
Sath Zindagi Mein Ho Agar Pyaar,
To Zindagi Jannat Se Kam Nahi Hoti.
दर्द मिन्नत-कशे- ✒ दवा न हुआ, मै न अच्छा हुआ बुरा न हुआ, जमा करते हो क्यों रकीबो को, एक तमाशा हुआ गिला न हुआ.
दर्द मिन्नत-कशे- ✒ दवा न हुआ,
मै न अच्छा हुआ बुरा न हुआ,
जमा करते हो क्यों रकीबो को,
एक तमाशा हुआ गिला न हुआ.
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,रात होती है तो आँखों में उतर आता है,मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है !
सोचा किसी अपने से बात करेअपने किसी खास को याद करेकिया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने कादिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे |
बंता अपनी बीवी के साथ कॉफी हाउस गया।
बंता (बीवी से)-कॉफी जल्दी पी, नहीं तो ठंडी हो जाएगी!
बीवी-तो क्या हुआ जी?
बंता- मेन्यू कार्ड नहीं देखा तूने!
हॉट कॉफी- 15 रुपए
कोल्ड कॉफी- 45 रुपए