सोनू: इतनी गहराई से क्या सोच रहा है?
मोनू: एक लड़की ने बड़े प्यार से भैया बोल दिया है।
सोनू: इसमें सोचने की क्या बात है?
मोनू: मुझे उसकी शादी की चिंता होने लगी है
साहस शील ह्रदय में भर दे
जीवन त्याग तपोमर कर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
हे वीणा वादिनी, ऐसा आशीर्वाद तू सबके सिर दे
बसंत पंचमी की बधाई
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
तेरी आवाज़ सुनने को तरसे है मन मेरा,
तेरी एक झलक पाने को बेकरार है मन मेरा,
अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा तेरे साथ गुजारु,
हर पल बस यही चाहता है मन मेरा!!
आओ झुक के सलाम करें उनको,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,खुशनसीब होता है वो खून,जो देश के काम आता है.