अच्छी यादों का अचार बनाइये
और सालो साल रखिये,
बुरी यादों की चटनी_बनाइये
और दो दिन में खा कर खत्म कर दीजिए.....
मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो,
मेरे ख़यालों में तुम हो या ख़याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के बार बार ये पूछे,
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो!!
हम करते हैं कितना मिस आपको
आप भी हमे थोड़ा मिस तो करो
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा
आप भी हमे किस तो करो….!!!
It is our own mental attitude which
makes the world what it is for us.
Our thoughts make things beautiful,
our thoughts make things ugly.
मेरे दर्द को भी आह का हक़ हैं,
जैसे तेरे हुस्न को निगाह का हक़ है
मुझे भी एक दिल दिया है भगवान ने
मुझ नादान को भी एक गुनाह का हक़ हैं