हिन्दुस्तान में पत्नियों द्वारा
पतियों को सबसे ज्यादा
खिलाये जाने वाला व्यंजन
"खाओ मेरी कसम"
वो पड़ोसन भी आतंकवादी से कम नहीं होती...
जो नई साड़ी ख़रीद कर सीधे आप की बीबी को दिखाने आती है....
लड़की : तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?
लड़का: जान से भी ज्यादा।
लड़की: मेरे लिए चाँद तारे तोड़ कर लाओगे ?
लड़का: तो करवाचौथ तेरे बाप के टकले को देखर मनाएँगे ?
बेटा : पापा एक बात बोलू?
.
पापा : हा
बेटा : फेसबुक पर मेरे 15 फेक आईडी है
पापा : हरामखोर तू मुझे क्यों बता रहा है
बेटा : आप जिस रिया को 10 दिन से चाय पे बुला रहे है वो मै ही हु
पापा : दे थप्पड़ दे लात दे थप्पड़ दे लात
एक हैंडसम लड़का क्लास में आया ..और सारी लडकिया देखते ही दीवानी हो गयी.फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो लडकिया बेहोश.सोचो क्या कहा होगा ?😀😀थोड़ी जगह देना बहिन जी.. झाड़ू लगाना हैहाय रे बेरोज़गारी😀😀
एक हैंडसम लड़का क्लास में आया ..
और सारी लडकिया देखते ही दीवानी हो गयी.
फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो लडकिया बेहोश.
सोचो क्या कहा होगा ?😀😀
थोड़ी जगह देना बहिन जी.. झाड़ू लगाना है
हाय रे बेरोज़गारी😀😀