भले ही किसी गैर की जागीर थी वो,
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थी वो,
मुझे मिलती तो कैसे मिलती,
किसी और के हिस्से की तक़दीर थी वो
गुज़रे दिनों की भूली हुई बात की तरह,आँखों में जागता है कोई रात की तरह,उससे उम्मीद थी की निभाएगा साथ वो,वो भी बदल गया मेरे हालात की तरह।
तुम समझ लेना बेवफा मुझको, मै तुम्हे मगरूर मान लूँगा
ये वजह अच्छी होगी , एक दूसरे को भूल जाने के लिये
ना पैसा लगेगा, ना खर्चा लगेगा ।
स्माइल कीजिए, अच्छा लगेगा ।
छोटी सी Life है,
हँस के जियो।
भुला के गम सारे,
दिल से जियो।
अपने लिए न सही,
अपनों के लिए जियो।
कोन सा जियो का बिल भरना है दिल लगा के जियो