इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा
बस ऐसा ही साथ 2021 में भी बनाये रखना
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है हमरे दिल से
” न्यू ईयर मुबारक हो ”