न्यू ईयर के दिन –संता – भाई सिगरेट देनाबंता – लेकिन तूने तो कहा था किनयी साल से सिगरेट नहीं लूंगासंता – हाँ तो मैंने कहा थादुकानदार से नहीं लूंगातेरे से तो ले सकता हूँदे जल्दीनया साल 2018 मुबारक हो
प्रेमिका – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगेप्रेमी – ओह नहीं मेरी बीवी बीमार हैमुझे उसे अस्पताल ले जाना हैप्रेमिका – क्या तुम शादी शुदा होतुमने मुझे धोखा दियाप्रेमी – पर मैंने तो पहले ही बताया था नाकि मेरे घर एक मुसीबत है |
नए साल की आने वाली हर शाम सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत की एक अलग मुकाम,
करेंगे मोहब्बत तुमसे सुबह शाम।
HAPPY NEW YEAR 2021
सोचा किसी ख़ास से बात करे,
अपने किसी अपने को याद करें.
किया जो निर्णय नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न आरम्भ आप से करें.