इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2017 का…
बस ऐसा ही साथ 2018 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..
दुआओं की सौगात लिएदिल की गहराइयों सेचाँद की रौशनी सेफूलों के काग़ज़ परआपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़
Happy new year
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की शुभकामनायें!
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है हमरे दिल से
” न्यू ईयर मुबारक हो ”