भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर..देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।
रब करे आप को नया साल रास आ जाए,जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाए,इस साल कुंवारे ना रहे आप,आप का रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए!!
साल की है ये आख़री रात, सुबह के नए के साथ |
करनी है एक दिल की बात, क्यों न खुशिया बांटे साथ-साथ |
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!