लड़की ने एक सेल्फी ली
बॉयफ्रेंड – वाओ कितनी मस्त फोटो आयी है
लड़की – ये तो कुछ भी नहीं मेरी बहन की फोटो देखोगे
तो पागल हो जाओगे
बॉयफ्रेंड – दिखाओ ना जानू अपनी बहन की फोटो
लड़की – ये देखो
बॉयफ्रेंड – ओह माय गॉड ये तो एकदम हीरोइन है
क्या use करती है ?
लड़की – फोटोशॉप
लड़का बेहोश 🙂 🙂
एक ढोल वाला, शादी में ढोल बजा रहा था...!!
उसके ढोल के दोनों तरफ
महिला के फोटो थे...!! 😜😝
ये देख कर एक बुज़ुर्ग ने कहा:-
तुम सुंदरता के पुजारी लगते हों...!!
ढोल वाला:- पुजारी जैसी कोई बात नहीं हैं।
एक तरफ मेरी सास का फोटो है...!! 😜
दूसरी तरफ आप समझ गये होंगे...!!
घर पे तो मौका मिलता नहीं...! 😜
इसलिये यहां दे दनादन कूट देता हूँ ...!!
😜😝😛😜😝😛😜😝😛😜😝😛
रोज़ डे को अचानक Wi-Fi का सिगनल बंद हो गया,
फिर कुछ छानबीन करने पर पता चला
पडोसी ने बिल नहीं भरा.
दुनिया में भी पता नहीं कैसे कैसे कंगाल और गैर जिम्मेदार लोग भरे पड़े हैं।
पूरा दिन खराब हो गया.
मुकेश अम्बानी ने पार्टी रखी..सबको एक हॉल में बिठाया गयातभी एक घोषणा हुई ....2 रुपये में अनलिमिटेड ब्रेकफास्ट ....सब लोग खा कर आराम से बैठ गए... वहां दूसरी घोषणा हुई1 रुपये में अनलिमिटेड लंच ....सब लोगों के साथ और लोग भी वहां पहुंचे पूरा हॉल एकदम फुलसब लोगों ने भरपेट खायाशाम को.... वहां तीसरी घोषणा हुई50 पैसे में अनलिमिटेड डिनर ....पूरा गांव आ गया.. सब लोगो ने एक साथ भर पेट खाना खाया...तभी फिरसे घोषणा हुई..25 पैसे में अनलिमिटेड स्वीट डिशबस फिर तो आसपास के गॉवों के लोग भी टूट पड़ेअभी वो खा ही रहे थे .....तभी एक और घोषणा हुईहाजमोला की गोली🕳 99 रुपये मेंअभी लोगों ने गोलिया खरीदी ही थीतभी एक और जबरदस्त घोषणा हुईToilet जाने के 303 रूपये..Jio............ji............. jio
पत्नि मायके से वापिस आयी,,, 😊 😊
पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, 😀😀😁😂
पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो 😯,,!!!!
पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो 😐😐😐😐😐😐