रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हम ने,कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,हाँ मालूम है क्या चीज़ हैं मोहब्बत यारो,अपना ही घर जला कर देखें हैं उजाले हमने।
इस तरह से तो ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत कोभी नहीं लूटा होगा........जिस तरह से आजकल की लड़कियाँ अपनेबॉयफ्रेंडो को लूटती है..
#GST ,मतलब G= गांव में S= सेट होने काT= टाइम आ गया है
बात वफ़ाओ की होती, तो कभी न हारते,
बात नसीब की थी, कुछ ना कर सके।
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो,
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे,
रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें!