अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक़्त अगर डॉ या नर्स से इश्क़ ना हुआ तो,
लल्ला उस अस्पताल को सरकारी कहते हैं...
मम्मी बोली - तू किसी शादी ब्याह में नाचता क्यों नहीं है।
मैं बोला - नाचती तो लड़कियां है
हम तो भोले के भक्त है
पी के तांडव करते है। चप्पल की रफ़्तार 140 km./
125 साल के एक दादाजी
मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे।
स्वर्ग में खूबसूरत अप्सराओं का नृत्य देख कर दादाजी
फूट-फूट कर रोते हुए बोले,
" साला बाबा रामदेव के चक्कर
में नहीं पड़ता तो कब का यहाँ
पहुँच गया होता।"
हर रोज उसका खूबसूरत चेहरा सामने आयादिल में आग लगा गया।आज बारिश में भीगा चेहरा सामने आयासबकी सब बुझा गया।।
हर रोज उसका खूबसूरत चेहरा सामने आया
दिल में आग लगा गया।
आज बारिश में भीगा चेहरा सामने आया
सबकी सब बुझा गया।।
पत्नी- आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है
पति ..शुरुआत तो तेरे बाप ने की है....
😝😂😂😂😂