शर्मा जी लाइट जाने के बाद कैंडल लेकर टॉयलेट जा रहे थे.कोई कमबख्त फुक मार के कह गया- हैप्पी बर्थडे टू यु|अब बताओ इमरजेंसी में भी मजाक..
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था
कि
अचानक...........
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला,,,।।।
याद नहीं आता तो मर ही जाता ।।।।😝😝😝😝😝😝
कर्मचारी ने उसे लगाने की मांग करी..जब साईकल Carrier फिटींग करकेआयी तो उसने देखा की अब साईकल का Stand निकाल दिया गया था..!उसने गायब हुए Stand के बारे मे पूछा..तो deptt से जवाब आया :Govt sector मे नौकरी कर रहे हो तो एक ही चीज Possible है!CAREER या STANDअगर STAND लोगे तो CAREER खत्म…और अगर CAREER बनाना है तो कभी STAND मत लेना.!सभी Govt service वालों को समर्पित! 😜😜
कर्मचारी ने उसे लगाने की मांग करी..
जब साईकल Carrier फिटींग करके
आयी तो उसने देखा की अब साईकल का Stand निकाल दिया गया था..!
उसने गायब हुए Stand के बारे मे पूछा..
तो deptt से जवाब आया :
Govt sector मे नौकरी कर रहे हो तो एक ही चीज Possible है!
CAREER या STAND
अगर STAND लोगे तो CAREER खत्म…
और अगर CAREER बनाना है तो कभी STAND मत लेना.!
सभी Govt service वालों को समर्पित! 😜😜
वो चैन से बैठे हैं मेरे दिल को मिटा कर
ये भी नहीं अहसास के क्या चीज़ मिटा दी
किसी ने ग़ालिब से पूछा:
"मोहब्बत शादी से पहले
करनी चाहिए या शादी
के बाद?!?"
ग़ालिब ने कहा:............
"कभी भी करो पर बीवी को
पता नहीं चलना चाहिए!"