तन्हा रहना सीख लिया हमने पर खुश कभी ना हम रह पाएंगेतेरी दुरी सहना सिख लिया हमनेपर तेरी दोस्ती के बिना जी नही पायेंगे
👇👇👇 Install Now Best Love, Sad, Romance, Friendship Shayari Hindi Image APP with Daily Updates 👇👇👇
मैंने ज़माने के एक बीते दोर को देखा है
दिल के सुकून को और गलियों के शोर को देखा है
मैं जानता हूँ की कैसे बदल जाते हैं इन्सान अक्सर
मैंने कई बार अपने अंदर किसी ओर को देखा है।
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।
Palko mein kaid kuch sapne hai,
kuch begane aur kuch apne hai,
na jaane kya kasish hai in khyalo mein,
kuch log humse dur hoke bhi kitne apne hai.