वो बोलती है- मुझे iphone-6 दिला दे..
अब उसे कोन समझाए की मैं खुद नोकिया की बैटरी में कागज फसा फसा के दिन काट रहा हु|
प्राइवेट स्कूल के बच्चे चिडियाघर मे :-
wow monkey is sleeping
don't Disturbe..
सरकारी स्कूल के बच्चे :-
देख कल्लू तेरा बाप सो रहा है..
मार पत्थर साले को ..
😄😄😄😄😄
गधा: मेरा मालीक मुझे बहुत पीटता है
कुत्ता: तुम भाग क्यो नही जाते
गधा: मालिक की खुबसुरत लडकी जब पढाई
नही
करती तो मालिक कहता हैं की
"तेरी शादी गधे से कर दुंगा"
बस इसी उम्मीद से टीका हुं./
लड़की(रोते हुए) – मैं तो बरबाद हो गई
लड़का – अरे जानेमन हुआ क्या ?
लड़की – मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी
लड़का – धत तेरे की,, अब हम क्या करेंगे
लड़की – तुम कुछ करो ना ?
लड़का –ठीक है मैं आज ही अपने लिए नई लड़की ढूंढ़ता हूँ
फिर दे लात दे घूंसा
क्या करें कहां जाएं,
यह तो जिंदगी भर का
रोना
है
घर में बैठी है शेरनी, बाहर कोरोना है