लडको और लडकियो में भेदभाव स्कूलों से ही सिखाई जाती है,एक तो लडकियो को लडको से अलग बैठाएंगे औरलडको के लिए 4 डंडे और लडकियो के लिए 2 डंडे...
8 से 9 महिने तक तुमने मुझे अवोईड किया,
लेकिन अब तुम मुझे ओर दूर नहीं रख सकते,
आज नहीं तो कल अपनी बाहों में मुझे जरूर लोगे,With Love…तुम्हारी पुरानी…“स्वेटर”
पहले लोग मौसम का मजा लेते थे..अब मौसम लोगो का मजा लेने लगा है...
जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,
.
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए...🔧🔩.
महादेव मिस्त्री
😂😂😂😂😂
टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है??
चम्पू - कर दी ना पागलों वाली बात!
दुनिया में एक ही देश है भारत,
बाकी सब तो विदेश है...।
😝😜😃