पप्पू ट्रेन से अपने गाँव जा रहा था
.टी टी: टिकट दिखाओ..पप्पू: गरीब है साहब!!!चटनी बासी रोटी खाते है...टी टी: टिकट दिखाओ?पप्पू: गरीब आदमी है साहब.. साग दाल रोटी खाते है..टी टी गुस्से में- तो हम क्या गोबर खाते है|पप्पू: बड़े आदमी तो साहब खाते होंगे..
डर मौत का नहीं ..????..डर तो इस बात का है ....!!!!!!!!!!!......की मरने के बाद मोबाइल किसके हाथ लगेगा
125 साल के एक दादाजी
मृत्यु के बाद स्वर्ग पहुंचे।
स्वर्ग में खूबसूरत अप्सराओं का नृत्य देख कर दादाजी
फूट-फूट कर रोते हुए बोले,
" साला बाबा रामदेव के चक्कर
में नहीं पड़ता तो कब का यहाँ
पहुँच गया होता।"
पप्पु को पूरी रात मच्छरों ने बहुत परेशान
किया |
.
बारह बजे उसकी खोपड़ी
घुमी |
पप्पु ने जहर पिया और
बोला - अब काटो सालो | सब मरोगे |
😜 😂 😜 😂 😜 😂 😜
लड़कियां भी अजीब होती हैं,
तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं और...
पार्लर जाने के लिए भी तैयार होती हैं।
😛😛😄😄😄