आजकल हमारे यहाँ कुछ लोग बकरा लेकर ऐसे टहल रहे है जैसे कोई फोर्चुनर खरीद कर लाये है|
Admin पर बिजली का तार गिर गया.
Admin तड़प तड़प के मरने ही वाला था
कि
अचानक...........
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हँसते हुए बोला,
साला,,,।।।
याद नहीं आता तो मर ही जाता ।।।।😝😝😝😝😝😝
Lockdown Jokes:
पहली बार मैं लॉकडाउन के कारण दिल्ली घूमने नहीं जा पाऊंगा...
.
इससे पहले हर बार की वजह पैसे की कमी होती थी।
पप्पू की माँ की तबीयत खराब हुई
Hospital ले गये
Dr. ने कहा
2 Test होंगे
.पप्पू -जोर से रोने लगा
हे भगवान अब क्या होगा
मेरी माँ तो अनपढ़ है /
आज कामवाली बाई पिछले काम के पैसे लेने आयी,
पत्नी बोली – देख हमारा फर्स आज कितना चमक रहा है
कामवाली – मरद का हाथ तो मरद का ही होता है न मेमसाब