मुहब्बत खूबसूरत होती होगी किसी और ज़माने में
हमपे जो गुजरी है वो हम ही जानते हैं
प्यार का इजहार नही किया जाता,
इकरार किये बगैर जो दिल को छू जाये,
वो ही तो प्यार है!!
'खतरों के खिलाडी' के अगले सीजन में सिर्फ वही लडकियाँ हिस्सा लेंगी.जो मम्मी के पास सोते हुए भीरात भर अपने बॉयफ्रेंड से बात कर लेती हैं...
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं …. जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।
टीचर : बताओ “आई लव यू” शब्द का आविष्कार किस देश में हुआ? 😉😉
.
स्टूडेंट : चाइना में 😊😊..,
टीचर : वो कैसे ? 😏😏
स्टूडेंट : इसमें सारे चाइनीज़ गुण हैं
न कोई गारंटी, ना कोई वारंटी
चले तो चाँद तक, न चले तो शाम तक 😜😜😜
😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇खतरनाक बच्चा
😉😉😉😉😉