Ye dil tum se pyaar
karna chahta hain,
Apni Mohabbat ka Iqraar
karna chahta hain.
मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ,कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ.
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे देंइससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने धड़कते हुएअरमानों एक सुरमई शाम दे दें !
Ladki Ladke Se : Darling Mujhay Aise Propose KaroJaisa Aaj Tak Kisi Ne Na Kya HoLadka : Kamini Zaleel I Love UMujh Se Shadi Kar KMujhay Tabah Kar De Beghairat!.
सिसक कर पूछती हैमुझसे ये तनहाईय़ाजो बड़े हमदर्द थे तेरेआखिर वो बेबफाई कैसे कर गये.
सिसक कर पूछती है
मुझसे ये तनहाईय़ा
जो बड़े हमदर्द थे तेरे
आखिर वो बेबफाई कैसे कर गये.