ये दबदबा,ये हुकुमत,ये नशा, ये दौलतें………
सब किरायदार है, घर बदलते रहते हैं……
मेरा कारनामा-ए-जिंदगी, मेरी हसरतों के सिवा कुछ नहीं,
ये किया नहीं,वो हुआ नहीं,ये मिला नहीं,वो रहा नहीं....!!
एक लड़कीने छोटे बच्चे के गाल पर Kiss ? किया.लड़की – अरे!! Sorry… तुम्हारे गाल पर तो लिपस्टीक लग गई…बच्चा – कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते है,तो दाग अच्छे है…?
तुमसे ही रूठ कर तुम्ही को याद करते हैं
हमे तो ठीक से नाराज़ होना भी नही आता
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,जब भीग कर कहती है की अब रोया नहीं जाता।