ऐ औरत तुझे क्या कहूँ तेरी हर बात निराली है;
तू एक ऐसा पौधा है जिस घर रहे, वहाँ हरियाली ही हरियाली है;
तेरी शान में सिर्फ इतना कह सकते हैं कि तेरी ऊंचाइयों के सामने आसमान भी नहीं रह सकता है;
मेरा सिर्फ इतना सा एक पैगाम है, ऐ औरत तुझे मेरा सिर झुका कर सलाम है।
सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनायें!