ना तारीफ चाहिये ना
किसी का कमैंट चाहिये ,
बस एक ही खाहिश रहती है
मैं post करूं तो,
उसका like URGENT चाहिये
ना गिन कर दिया
ना तोल कर दिया,
जब भी दिया
शेरोंवाली माँ ने,
दिल खोल कर दिया…
जय शेरोंवाली माँ
बहोत अंदर तक जला देती है,वो शिकायतें जो बयाँ नही होती..
चाहत तुम्हारी - रविवार की तरहहकीकत जिंदगी - सोमवार की तरह...!!
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
हम अच्छे नहीं बुरे ही सही,
तुम्हें वैलेंटाइन मुबारक हो,
लेकिन हम जैसा दोस्त मिला नहीं करते।।