डॉ. ने थर्मामीटर पत्नी के मुँह में रख कर कुछ देर मुँह बन्द रखने को कहा
पत्नी को काफी-देर तक खामोश बैठा देखकर 👀
ग्रामीण पति 😳ने भावुक होकर पूछा-: डॉ. साहेब ये डंडी कितने की आती है..?
😂😂😂😂😂😂
जिसकी नीति अच्छी होगी,
उसकी हमेशा उन्नत होगी,
“मैं श्रेष्ट हूँ”… यह आत्मविश्वास है,
लेकिन
“सिर्फ मैं ही श्रेष्ट हूँ”…यह अहंकार है।
शराबी मरने ही वाला था कि उसके सामने शिव प्रकट हुए।शिव जी: तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा है तो बताओ।शराबी: प्रभु अगले जन्म में दांत चाहे एक ही देना, पर लीवर पूरे 32 देना...
किसी ने ग़ालिब से पूछा:
"मोहब्बत शादी से पहले
करनी चाहिए या शादी
के बाद?!?"
ग़ालिब ने कहा:............
"कभी भी करो पर बीवी को
पता नहीं चलना चाहिए!"
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम