टीचर: अच्छा तो फिर "ज़िन्दगी की तलाश
में हम मौत के इतने पास आ गए"...इसका
मतलब क्या है?
छात्र: सर मतलब गर्लफ्रैंड ढूंढते ढूंढते शादी फिक्स हो गयी 😳😳😳😳😳
प्यार में दुनियाँ खुबसूरत लगती है,
दर्द में दुनियाँ दुश्मन लगती है।
तुम जेसे दोस्त जिन्दगी में हो तो,
"बिसलेरी" भी
साली "किंगफिशर" लगती है...
😂😂😂😂
"अगर बसंती की मौसी,
ठाकुर को राखी बांधे तो
बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ ?
.
अपना-अपना काम करो
कोई रिश्ता नहीं बनता;
क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे."
😍😀😂😊😜
एक बार पति की तबियत बहुत ख़राब थी..पति – काम वाली शांति को बुलाओ!!पत्नी – क्यों ?पति – डॉक्टर ने कहा है कि..दवा खाकर शांति के साथ सो जाना! 😜
एक बार पति की तबियत बहुत ख़राब थी..
पति – काम वाली शांति को बुलाओ!!
पत्नी – क्यों ?
पति – डॉक्टर ने कहा है कि..
दवा खाकर शांति के साथ सो जाना! 😜
लड़की – बाबा मुझे तो सर्दी में भी गर्मी लगती है
निर्मल बाबा – बेटी पराठे खाती हो क्या ?
लड़की – हां
निर्मल बाबा – कौन से तेल में बनाती हो ?
लड़की – रिफाइंड में
निर्मल बाबा – बस यही तो दिक्कत है
नवरत्न तेल में बनाया करो
कृपा आनी शुरू हो जायेगी
ठंडा ठंडा कूल कूल