जरा सोचो
कितने ही वैज्ञानिक पैदा हुये और मैडल लेकर मर गये पर
ये पता नही लगा पाये कि नहाने के बाद शरीर साफ होता है तो
फिर तौलिया गंदा कैसे हो जाता है
टीम ने IPL में हिस्सा लिया,गब्बर के बॉलर ने 200 रन Extra दे दिये…बताओ क्यों…????.......क्योंकि विकेट किपर ठाकुर था…😜 😝 😛
सभी से अनुरोध है
कि कृपया कोई अफवाह उड़ाने या फैलाने का कारक न बनें। सरकार ने गुस्से में आकर नेट भी बंद कर दिया तो चिड़ी उड़-तोता उड़ खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
जनहित में जारी
टीचर - स्टुडेंट से :- काहें बे कल
स्कुल काहें नही आये रहे ..
स्टुडेंट :- काहें कल जो आए रहे
उनको कलेट्टर बना दिये हो का ?.......
एक पागल आइने में खुद को देख
कर सोचने लगा यार इसको कहीं देखा हूँ।
काफी देर टेंसन में सोचते सोचते-----
धत्त तेरी की ये तो वही है
जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था