ज्यादातर महिलाएं तीन बार
शॉपिंग करने जाती है
एक बार देखने जाएँगी,
दूसरी बार खरीदने जाएँगी
और तीसरी बार बदलने जाएँगी,
मगर
गोल गप्पे तीनों बार खाएंगी.!!
आज कामवाली बाई पिछले काम के पैसे लेने आयी,
पत्नी बोली – देख हमारा फर्स आज कितना चमक रहा है
कामवाली – मरद का हाथ तो मरद का ही होता है न मेमसाब
चीन कोरोना से इसलिये जीत गया क्योंकि,
चीन केवल कोरोना से लड़ा था
हम यहाँ कोरोना के साथ-साथ
गधों से भी लड़ रहे है
लड़की : Activa क्यों ले रहे हो ? कोई स्टाइलिश सी bike लो ना
लड़का : वो क्या है ना नमकीन , पऊआ , सोडा लाने के लिए बाइक में डिक्की नहीं ना होती। …… तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ?
लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी
एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया।
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही
उसे दिल का दौरा पड़ गया।
20 रुपए की इस किताब का नाम था …
“30 दिन में डॉक्टर कैसे बनें!”.