आंधियो से कहो अपनी औकात में रहे,
पिछले हफ्ते मेरे तीन कच्छे उड़ चुके है..!!
संता – आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया
पानी गर्म किया,
पानी ने सोचा होगा कि अब मैं नहाऊंगा
लेकिन मैं नहाया ही नहीं
बंता – अरे मैंने तो आज पूरे परिवार
को ही बुद्धू बना दिया
बाथरूम में नहाने के लिए गया और
बस कपड़े बदल कर बाहर आ गया
बनिए की बेटी बनठन के बाहर जाती है, .
बनिया- लगता है हमारी बेटी .
का किसी लड़के के साथ प्यार का चक्कर चल रहा है, .
बीवी- कैसे पता , .
बनिया- आज कल Pocket Moneyनहीं माँगती है, .
बीवी - हे भगवान, इसका मतलब लड़का बनिया भी नहीं है .
कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है,
कमबख्त....
.
अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये
तो भी जान निकल जाती है....।
😭😭😄😄😄😄
एक प्यार करने वाले 👫 जोड़े ने
आत्महत्या करने की सोची,
लड़का पहले कूद गया,
लड़की ने आँख बंद कर ली, और लौटने लगी
लड़के ने हवा में पैराशूट खोला और
😖 चिल्लाया :
पता था चुड़ैल...तू नही कूदेगी !
बस उसी दिन से लोगों ने"लेडीज फर्स्ट"कहना शुरू कर दिया...
😜😜😂😝