नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई
भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर..देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हे हर नए साल पर।
ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना है…. आपको नया साल मुबारक हो ये मेरी तमना है।