ज़िन्दगी हो जाये सुहानी, नए साल मेंबात हो दिल की ज़ुबानी, नए साल मेंहर दिन हसीं और रातें रोशन होखुशियों की हो रवानी, नए साल में
Happy New Year
यारों नया साल शुरू होने वाला है,कोई गलती,गुस्ताखी, या खता हो गई हो तो....टेंशन मत लेना,माफी मांग लो मैं आज अच्छे मूड में हूँ ।
बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं |
न्यू ईयर के दिन पप्पू रोटी काएक निवाला खुद खा रहा थाऔर एक पास बैठी मुर्गी कोखिला रहा थाये देख उसके दोस्त कोआश्चर्य हुआ और पूछा ये क्या कर रहा हैपप्पू – ओये दिखता नहीं,में चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ
जिंदगी का हर लम्हा कुछ सिखाता है
इस साल ने भी बहुत कुछ सिखाया है
नया सीखते रहिये कभी तो काम आएगा
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें