सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,यही दुआ है दिल की गहराइयों से।नव वर्ष की शुभकामनाएं..
इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल,दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल,हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल!!
पुराना साल सबसे अब हो रहा हैं दूर,क्या करे यही हैं,. कुदरत का दस्तूर,बीती यादें सोचकर उदास ना हो तुम,करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
नया साल तहे दिल से मुबारक हो
यारों नया साल शुरू होने वाला है,कोई गलती,गुस्ताखी, या खता हो गई हो तो....टेंशन मत लेना,माफी मांग लो मैं आज अच्छे मूड में हूँ ।
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी
हैप्पी न्यू ईयर 2021