ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत
WISH YOU A VERY HAAPY NEW YEAR 2021
साल की है ये आख़री रात, सुबह के नए के साथ |
करनी है एक दिल की बात, क्यों न खुशिया बांटे साथ-साथ |
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई
गुज़रे वक़्त का अंधेरा मिटा देता है हर नया साल,
नई उम्मीदें नए अरमान सबके दिलो में जगा देता है हर नया साल |