इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो
हर साल आता है, हर साल जाता है …इस नये साल में आपको वो सब मिले … जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।
पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ ?
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
हैप्पी न्यू ईयर, पापा
दुआओं की सौगात लिएदिल की गहराइयों सेचाँद की रौशनी सेफूलों के काग़ज़ परआपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़
Happy new year
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!