इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे.
किया जो फैसला नए साल कि शुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे ।
नया सवेरा नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू ईयर 2021
Iss naye saal me,
aao hum har purani ghalati sudhar kar,
naye umeed ke sath apni zindagi ko behtar banaye.
Hamari taraf se aapko naya saal ki
bahut bahut Mubarak ho.
भूल जाओ बीते हुए साल कोदिल में बसलो आने वाले साल कोमुस्कुराओ चाहे जो बी हो पलखुसिया लेकर आयेगा आने वाला ये साल