साल की है ये आख़री रात, सुबह के नए के साथ |
करनी है एक दिल की बात, क्यों न खुशिया बांटे साथ-साथ |
ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले
Naya saal, naya din, nayi tamanna jeevan kiChalo mil beth tye kare khusiya apne aangan ki
Sabko mubarak ho naya saal nayi kiran jeevan kiChalo banaye zindagi ko josh umang se bhare palo ki
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें.
Naye Saal Ki Shubhkamnaye
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार