आपसे मिलने का मन कर रहा है, मन को समझाया तो दिल कह रहा है |
दिल को बताया तो आँखे रो पड़ी, उन्हें चुप कराया तो साँसे बोल पड़ी |
हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्रिय
बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं |
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की शुभकामनायें!
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर 2018
बीत गया जो साल भूल जाएँ,इस नए साल को गले लगाएँ,करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…