जब भी सोचूं तुझे, दर्द अपना बड़ा लेता हूँ |
फिर हर साल का नया सूरज देख कर मुस्कुरा लेता हूँ |
नया साल मुबारक हो |
फूल खिलें गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की चटपटी यादें साथ रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का
नए साल की पहली सुबह, ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2021
May this new year brings all the crazy colors and fun in your life.
सोचा किसी अपने से बात करेअपने किसी खास को याद करेकिया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने कादिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे |
ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना है…. आपको नया साल मुबारक हो ये मेरी तमना है।