जब जब ये नया साल आया !
जुबा पे सिर्फ तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना होता हैं तुमसे !
नया साल मुहब्बत में ये कैसा मुकाम लाया !!
हैप्पी न्यू ईयर
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,यही दुआ है दिल की गहराइयों से।नव वर्ष की शुभकामनाएं..
प्रेमिका – जानू हम न्यू ईयर के दिन पार्टी करेंगेप्रेमी – ओह नहीं मेरी बीवी बीमार हैमुझे उसे अस्पताल ले जाना हैप्रेमिका – क्या तुम शादी शुदा होतुमने मुझे धोखा दियाप्रेमी – पर मैंने तो पहले ही बताया था नाकि मेरे घर एक मुसीबत है |
बीत गया जो साल भूल जाएँ,इस नए साल को गले लगाएँ,करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो