दुआआं की सौगात लिए, दिल की गहराइयों से,
चाँद की रौशनी से, फूलों के कागज पर,
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़!
नया साल मुबारक!
चाँद को चांदनी मुबारक,आसमान की सितारे मुबारक ,हमारी तरफ से आपको नया साल मुबारक
नये साल में गुलाब ढेरों खिलाने हैरोते हुए दोस्त सारे मनाने हैबन्द आँखों में जो चुभ रहे है रेत की तरहपलको को खोलके आशुं सारे गिराने है |” नव वर्ष मुबारक हो ”
जब भी सोचूं तुझे, दर्द अपना बड़ा लेता हूँ |
फिर हर साल का नया सूरज देख कर मुस्कुरा लेता हूँ |
नया साल मुबारक हो |