वो शायद मतलब से मिलते हैं,
मुझे तो मिलने से मतलब है.!
खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे न सही… किसी के दिल में बसे तो सही।
टीचर : बताओ “आई लव यू” शब्द का आविष्कार किस देश में हुआ? 😉😉
.
स्टूडेंट : चाइना में 😊😊..,
टीचर : वो कैसे ? 😏😏
स्टूडेंट : इसमें सारे चाइनीज़ गुण हैं
न कोई गारंटी, ना कोई वारंटी
चले तो चाँद तक, न चले तो शाम तक 😜😜😜
😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇खतरनाक बच्चा
😉😉😉😉😉
दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया,
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया.
इसी कशमकश में गुजर जाता है दिन
कि तुमसे बात करूं
या तुम्हारी बात करूं