बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है…
जैसे ही ये आता है.फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते हैं…!!!
वक़्त बदलता है हालात बदल जाते हैं,
ये सब देख कर जज़्बात बदल जाते हैं
एक जमाना था जब प्यार में
लोग "अमर" होते थे,
फिर समय आया लोग प्यार
में "अँधे" हो जाते थे,
अब तो समय वो है जब प्यार
में लोग "तोतले" हो जाते हैं।
[ अले मेला बाबू, गुच्छा हो गया ]
😂😂😂😜😜😜
ये सर्द शामें भी किस कदर ज़ालिम है,बहुत सर्द होती है, मगर इनमें दिल सुलगता है।
लड़कियो के 2 पसंदीदा काम.. पहला: सेल्फ़ी लेना !! दूसरा: पहली सेल्फ़ी डिलीट कर के फिर से सेल्फ़ी लेना !!