आकाश से ऊँचा कौन – पिता
धरती से बड़ा कौन – माता
समय और जिन्दगी
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ
शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का
सदुपयोग सिखाती
है और..
समय हमें जिन्दगी
की कीमत सिखाता
है ।
शुभ प्रभात
अपना समझो या बेगाना,
हमारा आपका हैं रिश्ता पुराना,
इसलिए मेरा फ़र्ज हैं आपको बताना,
ठंड आ गयी हैं, कृपया रोज मत नहाना.
किसी गरीब की झोली में,
जब मैंने एक सिक्का डाला,
तब पता चला कि –
महंगाई के इस दौर में,
दुआएं, आज भी कितनी सस्ती हैं।
😃😘😊😩😜😂😳😄😀😳
संता और बंता दोनों भाई एक
ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
😃😛😛😛😂😂😂😆😆😆